Miss Universe: मैक्सिको की एंड्रिया के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, खिताब पाने से चूकीं भारतीय प्रतियोगी कैस्टेलिनो

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर मिस यूनिवर्स 2020 का ताज सज गया है। मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा ने 69वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2021, 10:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मिस मैक्सिको एंड्रिया मेज़ा ने 69वां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्हें साउथ की मॉडल और पूर्व मिस यूनिवर्स जॉजिबिनी तुंजी ने ये खिताब दिया। ये इवेंट फ्लोरिडा में आयोजित हुआ था।
 

ब्राजिल की Julia Gama फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की Janick Maceta सेकंड रनरअप रहीं। भारत की  Adline Castelino थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की Kimberly Perez फोर्थ रनरअप बनीं। बता दें कि इंडिया ने भी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में टॉप 5 में जगह बनाई। Adline Castelino ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने चौथे नंबर पर जगह बनाई है। मैक्सिको, Dominican Republic, इंडिया, पेरू और ब्राजिल टॉप 5 में पहुंचे थे।  

मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेज़ा

मेजा के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, वह चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर हैं। इतना ही नहीं वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं। मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं।

Published :