Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: 3500 सीढ़ियां चढ़कर तिरुमाला मंदिर पहुंचे पवन कल्याण

तिरुपति मंदिर के प्रसाद लड्डू में पशुओं की चर्बी मामले में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने 3500 सीढ़ियां नंगे पैर चढ़कर तिरुमाला मंदिर तक गए। इस दौरान वे काफी दिक्कतों में नजर आए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Viral Video: 3500 सीढ़ियां चढ़कर तिरुमाला मंदिर पहुंचे पवन कल्याण

नई दिल्ली: तिरुपति मंदिर के प्रसाद लड्डू विवाद (Tirupati Laddu Controversy) के बाद से ही आंध्र प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। इस घटना की खबर ने दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि देशभर में हर किसी को हिलाकर रख दिया। आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने 22 सितंबर को 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा (Prayashchit Diksha) लेने का संकल्प किया था। 

3 दिन नहीं पहनेंगे चप्पल या जूता
पवन कल्याण ने 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा ली। इस सिलसिले में वे 1 अक्टूबर की देर रात 3500 सीढ़ियां (3500 Steps) नंगे पैर चढ़कर तिरुमाला मंदिर (Tirupati Temple) तक गए। इस दौरान बुरी तरह से हांफते डिप्टी सीएम (Pawan Kalyan struggling to breathe) के वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह तीन दिन यानी 3 अक्टूबर तक चप्पल या जूता नहीं पहनेंगे।

पवन कल्याण की चिंता करते दिखे फैंस

वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि पवन कल्याण 3500 सीढ़ियां चढ़कर पसीने में तरबतर दिखाई नजर आ रहे हैं। बुरी तरह से हांफते डिप्टी सीएम की इस हालात पर फैंस उनकी चिंता करते दिखे। कुछ यूजर्स ने तो दावा भी किया कि एक्टर कमर दर्द और अस्थमा से जूझ रहे हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version