आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने इनर रिंग रोड घोटाले के मामले में तेदेपा नेता लोकेश से पूछताछ शुरू की

आंध्र प्रदेश के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले के संबंध में मंगलवार को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश से पूछताछ शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

गुंटूर (आंध्र प्रदेश):  आंध्र प्रदेश के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले के संबंध में मंगलवार को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश से पूछताछ शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बताया जाता है कि लोकेश सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर गुंटूर जिले के तदेपल्ली में स्थित सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा-2 के कार्यालय में पेश हुए।

सीआईडी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें इनर रिंग रोड घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था।

यह मामला मुख्यमंत्री के रूप में नायडू के कार्यकाल के दौरान कई कंपनियों को कथित तौर पर अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए राजधानी शहर अमरावती के मास्टर प्लान, इनर रिंग रोड के संरेखण में 'हेरफेर' करने से जुड़ा हुआ है।

सीआईडी ने मामले में लोकेश को आरोपी संख्या 14 के रूप में नामित किया है।

इस बीच सीआईडी ने लोकेश को हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के बैंक खाते का विवरण लाने से छूट दे दी। हालांकि शुरू में नोटिस में उनसे विवरण लाने के लिए कहा गया था। सीआईडी ने पूछताछ के दौरान लोकेश के वकीलों को साथ रहने की भी अनुमति प्रदान की है हालांकि वे पूछताछ के दौरान लोकेश से दूर रहेंगे।

 

No related posts found.