बरगदवा के प्रसिद्ध मंदिर परिसर में अराजक तत्वों ने मोहर्रम के दिन की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, लगाए गए नारे

बरगदवा के एक मंदिर में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 6:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: देश भर में आज मोहर्रम का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जनपद में भी सभी समुदाय के लोग भाईचारे के साथ मिलकर मोहर्रम त्योहार मना रहे हैं। ऐसे में बरगदवा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर सीहाभार के परिसर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा या अली, या हुसैन के नारे लगाए गये। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया है की मंदिर परिसर में कुछ लोगी द्वारा बदमाशी की गई है। मामले गंभीरता से लेते हुये जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

बता दें कि नारे लरगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद एसडीएम, सीओ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। 

Published :