अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत एनएच 730 पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बाइक सवार से टकरा गया। मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2024, 2:31 PM IST
google-preferred

शिकारपुर (महराजगंज): जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत एनएच 730 पर दरौली माइनर की छोटी पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टक्कर मारने वाला वाहन सहित फरार होने में कामयाब रहा।

मौके पर पहुंची भिटौली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
यह रहा पूरा मामला 
महराजगंज के वार्ड संख्या 24 वीरबहादुर नगर निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र कन्नौजिया उर्फ सोनू पुत्र उमेश अपाची बाइक से अपने ससुराल गोरखपुर जा रहे थे।

अभी वह दरौली माइनर की छोटी पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तभी महराजगंज की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बाइक से भिड गई।

ठोकर मारकर चार पहिया वाहन सवार मौके से फरार हो गया। जबकि बाइक चालक वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना भिटौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज शिकारपुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक के पिता उमेश कन्नौजिया की तहरीर पर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 
उजाड़ गया मांग का सिंदूर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र की शादी करीब चार, पांच माह पूर्व गोरखपुर हुई थी। युवक ससुराल अपनी पत्नी से मिलने गोरखपुर जा रहा था।

इस दुखद घटना से पत्नी का रोकर बुरा हाल है। 
बोले एसओ
इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि अपाची मोटर साइकिल बिना नंबर की थी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।

मुकदमा संख्या 123/124/2024 की धारा 279, 304 ए के तहत अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया गया है।     

Published : 
  • 8 April 2024, 2:31 PM IST

Advertisement
Advertisement