बागपत में वायुसेना का विमान क्रैश, दो पायलट थे सवार

यूपी के के बागपत में शुक्रवार सुबह वायुसेना का एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में दो पायलट सवार थे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2018, 10:24 AM IST
google-preferred

बागपत: बागपत के बिनौली के रंछाड के जंगल में शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक टू-सीटर प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। 

यह भी पढ़ें: जानिये, बागपत में 13 लोगों के हिंदू धर्म अपनाने की पूरी कहानी.. बिरादरी के लोगों से भी थे ख़फा

वायुसेना के एयरक्रॉफ्ट ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट्स ने समय रहते पैराशूट्स की मदद से अपनी जान बचा ली। 

 वायुसेना का विमान क्रैश होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

 

घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस की भी टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। इस दुर्घटना की जांच की जा रही है। 

No related posts found.