होटल रूम में क्यों नहीं होती घड़ी? जानिए इसके पीछे की वजह और कारण
होटल के कमरे में घड़ी न होने के पीछे कई वजहें होती हैं। इसका संबंध अतिथि की सुविधा, मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा और समय प्रबंधन से है। होटल्स का उद्देश्य मेहमानों को आराम देना होता है, इसलिए वे समय की चिंता से दूर रखकर उनके प्रवास को सुखद और तनाव-मुक्त बनाते हैं।