Site icon Hindi Dynamite News

Amritsar News: अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा खंडित, जानिए क्या बोली मायावती

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में बी़ आर. आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amritsar News: अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा खंडित, जानिए क्या बोली मायावती

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया। इसी के बाद बीजेपी से लेकर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी समेत सभी विरोधी आम आदमी पार्टी पर बरस पड़े हैं।

दिल्ली में चुनाव में आपने पंजाब की सारी पुलिस झोंक दी तो स्वाभाविक है न कि वहां रक्षा-सुरक्षा नहीं होगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में कुछ लोगों ने टाउन हॉल में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इसी के बाद अब इस मामले पर राजनीति छिड़ गई है। बीजेपी से लकेर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी तक ने इसकी निंदा की है।

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इस मामले को लेकर कहा, यह बहुत गंभीर मामला है और यह सीधे-सीधे दिखाता है कि 26 जनवरी जैसे दिन जब माना जाता है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं। जिस पंजाब में आम आदमी पार्टी कहती है कि उन्होंने स्कियोरिटी दी है, वहां यह हुआ है। यह बहुत ही दुखद घटना है , हम इसकी निंदा करते हैं।

कांग्रेस ने पूछे AAP से सवाल
आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से सवाल पूछता हूं कि आपकी पुलिस कहां है? साथ ही उन्होंने कहा, पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है, यहां वोट के चक्कर में घूम रही है। कल भी हम को रात को पंजाब पुलिस की दो गाड़ियां मिली हैं। दिल्ली में चुनाव में आपने पंजाब की सारी पुलिस झोंक दी तो स्वाभाविक है न कि वहां रक्षा-सुरक्षा नहीं होगी।

बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना
बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग संविधान और आंबेडकर जी की बड़ी बातें करते हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरह से पंजाब में पुलिस स्टेशन के सामने दिनदहाड़े अंबेडकर जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया, वह भी हथौड़े से, उससे पता चलता है कि आप की मूल सोच अनुसूचित जाति विरोधी, संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी है।
मायावती ने उठाए कई सवाल
इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किए हैं और पांच पॉवइंट सामने रखे हैं। उन्होंने पोस्ट कर कहा, संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा। भीमराव आंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहां संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

बीएसपी नेता मायावती ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके। आंबेडकर की प्रतिमा का यह अनादर करना खासकर आप पार्टी व उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है।

सीएम भगवंत मान ने दिए जांच के आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा श्री अमृतसर साहिब की हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने की घटना बेहद निंदनीय है और इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा।

घटना को अंजाम देने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी। पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 

Exit mobile version