Punjab: अमृतपाल के करीबी सहयोगी को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को यहां की एक अदालत ने रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Updated : 16 April 2023, 9:31 PM IST
google-preferred

होशियारपुर: कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को यहां की एक अदालत ने रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अमृतपाल सिंह को पनाह देने और अन्य सहायता प्रदान करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जोगा सिंह को रविवार को एक अदालत में पेश किया गया।

पुलिस ने कहा था कि लुधियाना निवासी और पीलीभीत में एक डेरा के प्रभारी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से गिरफ्तार किया गया था, जब वह हरियाणा से पंजाब आया था। जोगा को अमृतसर पुलिस (ग्रामीण) और होशियारपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा था कि जोगा अमृतपाल के सीधे संपर्क में था। जोगा ही अमृतपाल और उसके दूसरे सहयोगी पपलप्रीत को पंजाब वापस लाया था।

पुलिस ने पिछले महीने अमृतपाल और उसके ‘‘वारिस पंजाब दे’’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल 18 मार्च को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

Published : 
  • 16 April 2023, 9:31 PM IST

Related News

No related posts found.