अमरावती की सांसद नवनीत राणा की बढ़ी मुसीबत: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में अदालत से झटका

डीएन ब्यूरो

मुंबई की एक सत्र अदालत ने मजिस्ट्रेट की ओर से जारी ‘भगोड़ा घोषित करने के आदेश’ के विरूद्ध अमरावती की सांसद नवनीत राणा द्वारा दायर की गयी अपील शुक्रवार को खारिज कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमरावती की सांसद नवनीत राणा की बढ़ी मुसीबत
अमरावती की सांसद नवनीत राणा की बढ़ी मुसीबत


मुंबई: मुंबई की एक सत्र अदालत ने मजिस्ट्रेट की ओर से जारी ‘भगोड़ा घोषित करने के आदेश’ के विरूद्ध अमरावती की सांसद नवनीत राणा द्वारा दायर की गयी अपील शुक्रवार को खारिज कर दी।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने कई समन जारी किये जाने के बाद भी पेश नहीं होने पर पिछले महीने सांसद के पिता हरभजन कुंडल्स के विरूद्ध भगोड़ा घोषित करने का आदेश जारी किया था।

राणा और उनके पिता पर आरोप है कि उन्होंने जाति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए कथित रूप से जालसाजी की थी , क्योंकि अमरावती सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। कुंडल्स ने तब मजिस्ट्रेट आदेश के विरूद्ध यहां एक सत्र अदालत में समीक्षा याचिका दायर की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायतकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सचिन थोराट ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संतोष कुलकर्णी ने कुंडल्स की याचिका खारिज कर दी।

मुंबई के मुलुंद थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार राणा और उनके पिता ने जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए कथित रूप से जालसाजी की थी क्योंकि महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।










संबंधित समाचार