Amrapali Group: आम्रपाली बिल्डर के देश भर में स्थित कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, जानिये पूरा मामला

रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर दिल्ली, नोएडा, बिहार, उत्तराखंड समेत देश भर में स्थित कुल 29 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 May 2022, 12:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रियल स्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर की दिल्ली, नोएडा, बिहार, उत्तराखंड समेत देश भर में स्थित कुल 29 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में सीबीआई के साथ ED और EOW की टीमें भी शामिल हैं। अबसे थोड़ी देर पहले CBI टीम कंपनी के नोएडा सेक्टर 44 स्थित सोसायटी भी पहुंची। 

आम्रपाली बिल्डर पर आर्थिक अनियमितताओं समेत करोड़ का फंड दूसरी जगहों पर अवैध तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप है। सीबीआई द्वारा इसकी जांच की जा रही है और इसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है। 

सीबीआई टीम की ओर से एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गई। प्रवर्तन निदेशालय, EOW द्वारा पर कंपनी पर लगे आर्थिक अनियमितताओं की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान फंड ट्रांसफर की बात सामने आई थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।

Published : 
  • 20 May 2022, 12:01 PM IST

Related News

No related posts found.