अमिताभ बच्चन ने करूणानिधि से जुड़ी यादें की साझा, किया बड़ा खुलासा

डीएन संवाददाता

मंगलवार को डीएमके नेता करुणानिधि ने दुनिया से अंमित विदाई ली। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड के शाहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्‍चन ने भी उनके जाने पर शोक जताया है। पूरी खबर..

 अमिताभ बच्चन  (फाइल फोटो)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: तमिलनाडु के  'कलेनार' एम करुणानिधि ने मंगलवार शाम को इस दुनिया से अंतिम विदाई ली। उनकी मौत के बाद उनके चाहने वालों ने उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी मौत पर शोक जताया और  उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।  

उन्होंने ट्वीट कर के श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 'सम्‍मानीय और बहुमुखी प्रतिभा के धनी नेता श्री करुणानिधि के लिए.. मैंने अपनी फिल्‍म 'सात हिंदुस्‍तान' के लिए पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार उन्‍हीं से प्राप्‍त किया था. तब यह समारोह चेन्नई में हुआ था और वह तत्‍कालीन मुख्यमंत्री थे.'

आप को बता दें कि करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए रजनीकांत, धनुष जैसे साउथ के सुपरस्‍टार भी पहुंचे। गौरतलब है कि करुणानिधि राजनीती में आने से फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय थे, उन्होंने अपने करियर में 75 फिल्मों के लिए पठकथा लिखी थी। इसके अलावा तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री भी रहे थे और वो रिकॉर्ड 13 बार विधायक भी रहें हैं।  

यह भी पढ़ें | रेखा ने सुहाग की शूटिंग का किस्सा साझा किया


 










संबंधित समाचार