नया राष्ट्रपति चुनने के लिए अमित शाह ने बनाई कमेटी, राजनाथ, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली को मिली जिम्मेदारी

डीएन संवाददाता

राष्ट्रपति पद के चुनाव में सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय करने के विपक्ष के प्रयासों के बीच बीजेपी ने भी तैयारी शुरू कर दी है.. बीजेपी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन कर दिया है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह


नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सियासी सरगर्मी लगातार तेज हो रही है। एनडीए और विपक्ष दोनों ही इस चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। दोनों ने ही अपने-अपने दावेदारों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां एक तरफ विपक्ष की तरफ से पहले ही सरगर्मी चरम पर है वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी ने अभी तक नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा है।

अब इस खेल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नया दाव खेलते हुए तीन सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया है जिसमें केंद के तीन दिग्गज मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली शामिल हैं। यह तीनो एनडीए के घटक दलों से बातचीत करेंगे जिससे सर्मसम्मति से उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो सके।

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है।










संबंधित समाचार