हमास-इजरायल की जंग के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानों के लिए की ये बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरा अपडेट

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि इजराइल के तेल अवीव शहर को जाने वाली या वहां से भारत आने वाली उड़ान का टिकट रद्द करने या यात्रा तारीख में बदलाव पर वह कुछ समय तक कोई शुल्क नहीं लेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2023, 4:57 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि इजराइल के तेल अवीव शहर को जाने वाली या वहां से भारत आने वाली उड़ान का टिकट रद्द करने या यात्रा तारीख में बदलाव पर वह कुछ समय तक कोई शुल्क नहीं लेगी।

इजराइल के कुछ शहरों पर हमास के हवाई हमले के बाद समूचे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। इसके बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत तक की अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दी हैं।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि वह तेल अवीव की अपनी उड़ानों में टिकट ले चुके अपने ग्राहकों को टिकट रद्द करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेगी।

यह सुविधा नौ अक्टूबर से पहले बुक कराए गए उन टिकटों पर मिलेगी जिनपर यात्रा 31 अक्टूबर तक होने वाली है।

Published : 
  • 10 October 2023, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.