अमेठी: तमंचे की नोक पर दंपति से लाखों की लूट

अमेठी में एक दंपति से तमंचे की नोक पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। कालिकन धाम से दर्शन कर लौट रहे दंपति से अमेठी भगवानपुर मार्ग पर बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर आभूषण और नगदी लूटकर फरार हो गये।

Updated : 1 May 2018, 3:00 PM IST
google-preferred

अमेठी: यूपी में आये दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अमेठी में एक दंपति से तमंचे की नोक पर लूटपाटा करने का मामला सामने आया है। कालिकन धाम से दर्शन कर लौट रहे दंपति से अमेठी भगवानपुर मार्ग पर बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचा की नोक पर आभूषण और नगदी लूटकर फरार हो गये।

कोतवाली के भगवानपुर गांव निवासी मिथिलेश तिवारी अपने पति विजय नाथ तिवारी के साथ बाइक से कालिकन धाम दर्शन करके वापस आ रही थी। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने 5 हजार नगदी के साथ एक लाख से अधिक का आभूषण लेकर चंपत हो गये। 

पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 
 

Published : 
  • 1 May 2018, 3:00 PM IST

Related News

No related posts found.