अंबेडकरनगर: सड़क पर मिले शव के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, छोटी सी बात पर हत्या करने वाले गिरफ्तार
यूपी के अंबेडकर नगर में छोटी सी बात को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
अंबेडकरनगर: जनपद मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जानकारी देते हुए बताया कि बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर के पास सुबह विनोद उपाध्याय का का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिलने से हडक़ंप मच गया था। विनोद उपाध्याय के परिजन के तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी यशवन्त यादव व सुनील यादव से कड़ी पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया हैं। वहीं पैसे के लेन-देने को लेकर हत्या की गई थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यशवन्त व सुनील ने पूछताछ के दौरान हत्या में शामिल अन्यों का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस ने अनूप यादव उर्फ राम अनुज यादव व रवि यादव को मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर दियरा अण्डरपास से लखनऊ जाने वाली सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल एक अभियुक्त दिलीप यादव पुत्र राजमन यादव फरार है। जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: जहां हुई थी भाई की हत्या.. बदमाशों ने वहीं युवक को भी मौत के घाट उतारा
मृतक विनोद उपाध्याय की हत्या में शामिल अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि विनोद उपाध्याय से अभियुक्त सुनील यादव का ब्याज पर लाखों रुपये का लेनदेन था। मृतक बार-बार पैसे मांगता था तथा बेइज्जत करता था। कभी-कभी-घर पर भी आकर बेइज्जत करता था।
बीती रात मृतक द्वारा अभियुक्त सुनील यादव उपरोक्त को फोन करके कहा कि मैं पैसे लेने आ रहा हूं घर पर मिलना, जिससे अभियुक्त सुनील यादव द्वारा अपने दोस्त अनूप यादव व रवि यादव व भाई यशवन्त तथा दिलीप यादव के साथ मिलकर घटना में प्रयुक्त वाहन से बेवाना ग्राम संगिया नरायनपुर के पास मृतक विनोद उपाध्याय उपरोक्त की गोली मारकर तथा चापड़ मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक 32 एमएम की अवैध पिस्टल, कारतूस, चार पहिया वाहन व घटना में प्रयुक्त एक चापड़ बरामद किया है।