Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: पनियरा में दिनदहाड़े दबंगई और गुंडागर्दी, खुलेआम मारपीट-हाथापाई

महराजगंज जनपद के पनियरा में दिन दहाड़े दुकान में घुसकर मारपीट और दंबगई का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: पनियरा में दिनदहाड़े दबंगई और गुंडागर्दी, खुलेआम मारपीट-हाथापाई

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के ठीक सामने स्थित एक दवा की दुकान में रविवार को दिन दहाड़े कुछ दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ-साथ दबंगों ने दुकान का सामान भी उठा कर बाहार फेंक दिया।

मारपीट और हाथापाई का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पनियरा थाना में पीड़ित इमामुद्दीन खान पुत्र अब्दुल्लाह खान निवासी जंगल बड़हरा ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह किसी जरुरी काम से दुकान पर अपने भतीजे को बैठाकर बहार चला गया था।

मौके का लाभ उठाकर करीब आधे दर्जन दबंगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर भतीजे को मारा-पीटा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह साड़ी घटना कैद हो गयी है।

इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष निर्भय सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि बच्चों का आपसी विवाद था जिसमें मार पीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version