अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, आधार शिविर में लगाई जाएंगी ये सुविधाएं

जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के मुख्य आधार शिविर में और उसके आस-पास करीब 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 June 2023, 5:55 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के मुख्य आधार शिविर में और उसके आस-पास करीब 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू के भगवती नगर में यात्री निवास देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए मुख्य आधार शिविर के रूप में कार्य करता है। अमरनाथ की 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्री यहीं से रवाना होते हैं।

अमरनाथ तीर्थयात्रा एक जुलाई को दो रास्तों से शुरू होने वाली है। अधिकारियों के अनुसार यात्री निवास में लगभग 29 सीसीटीवी कैमरे और उसके आसपास के क्षेत्र में 360 डिग्री वाले दो बड़े कैमरे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ये कैमरे पूरे इलाके में चौबीसों घंटे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से नजर रखेंगे। इसके अलावा वहां पर चार बॉडी स्कैनर भी लगाए जाएंगे।

जम्मू के भगवतीनगर क्षेत्र में स्थित यात्री निवास में पहली बार एक वातानुकूलित सामुदायिक रसोई हॉल के अलावा आधार शिविर की सभी इमारतों और सेटअपों में क्लोज सर्किटेड फायर हाइड्रेंट सिस्टम भी होंगे।

आधार शिविर 20 जून से पहले तैयार हो जाए, इसके लिए यहां मरम्मत, जीर्णोद्धार और फेसलिफ्टिंग का काम भी तेज गति से चल रहा है।

यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यात्री निवास की मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कायाकल्प तेज गति से चल रहा है। हमें उम्मीद है कि यात्री निवास 20 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। ’’

Published : 
  • 12 June 2023, 5:55 PM IST

Related News

No related posts found.