महराजगंज: पढ़ाई के साथ-साथ, अजीत ने स्ट्राबेरी की खेती को बनाया रोजगार का जरिया, कमाते हैं लाखों

डीएन संवाददाता

महराजगंज के नौतनवा का एक नौजवान लड़का जो इंटर की पढ़ाई के साथ -साथ स्ट्राबेरी की खेती कर के लाखो की कमाई करता है । जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



नौतनवा (महराजगंज) कहा जाता है जहा चाह होती है वही राह होती है,आजकल जहां तमाम युवा रोजगार के लिए प्रदेश भर मे भटक रहे है वही कुछ ऐसे युवा है जो अपने गांव मे नई-नई खेती की विधियां सीखकर गांव मे ही अच्छा खासा रोजगार पा जा रहे।

जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत अजीत चौरसिया ने पढ़ाई के साथ-साथ 65 डिसमिल जमीन मे स्ट्राबेरी की खेती कर लाखों रुपये कमा रहें है।

अजीत ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि वो 65 डिसमिल जमीन में लगभग डेढ़ लाख की लागत से नवम्बर माह मे स्ट्राबेरी का पौधा पूना से लाकर उसके विधिअनुसार खेत में क्यारियाँ बना कर लगाते है और उसका फल तैयार होने पर उसे नेपाल बॉर्डर समेत अन्य मंडीयो मे बेचते है।

जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपये का मुनाफा होता है। स्ट्राबेरी की खेती करने वाला नौजवान अजित चौरसिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात-चित के दौरान बताया की वह नौतनवा के महदेवा गाव का निवासी है और वह इंटर का छात्र है। जो पढ़ाई के साथ-साथ उसको स्ट्राबेरी की खेती करना उसके मौसा ने सिखाया है। जिससे पढ़ाई  के साथ रोजगार भी मिला है। और पढ़ाई मे आर्थिक सहयोग भी हो जाता है।










संबंधित समाचार