Allu Arjun को दोस्त के लिए प्रचार करना पड़ा भारी, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुसीबत में फंस गए। वह 11 मई को आंध्र प्रदेश के नांद्याल पहुंचे थे। वहां अपने दोस्त और YSRCP के विधायक रवि चंद्र के घर गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान हजारों संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 May 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

आंध्र प्रदेश: नांद्याल में शनिवार 11 मई को पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ अपने दोस्त और YSRCP विधायक रवि चंद्र किशोर रेड्डी के घर जाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। चुनाव प्रचार के दौरान सड़क पर एक्टर की एक झलक पाने से लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हो गये थे। विधायक रवि नांद्याल सीट से दोबारा जीत की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म 'पुष्पा' के एक्टर ने उनके घर जाने से पहले निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को सूचित नहीं किया था। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आगामी 13 मई को राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए एक साथ मतदान होना है। अल्लू अर्जुन उनके प्रति समर्थन दिखाने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक के घर गये थे। उनकी एक झलक पाने से लिए सड़क पर प्रशंसकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी जो 'पुष्पा, पुष्पा' के नारे लगा रही थी। एक्टर ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ बालकनी से लोगों का अभिवादन किया था। इस मौके पर शिल्पा रवि और उनका परिवार भी एक्टर के साथ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अल्लू अर्जुन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि चुनावों के मद्देनजर धारा 144 लागू है जिसमें बिना अनुमति भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अल्लू अर्जुन आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए।

उनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें उन्हें देखने, उनके साथ फोटो लेने और हाथ मिलाने के लिए लोगों नेएक्टर को चारों तरफ से घेर लिया था। लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था।

Published : 
  • 12 May 2024, 12:47 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.