देश में सूर्यवंशियों के उचित प्रतिनिधित्व के लिये जनजागरण करेंगे अभाअम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश

अखिल भारतीय अर्कवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह अर्कवंशी ने डायनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि देश में सूर्यवंशियों की तादाद पांच करोड़ से अधिक है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। पूरी खबर..

Updated : 6 May 2018, 6:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अखिल भारतीय अर्कवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह अर्कवंशी ने कहा कि देश में सूर्यवंशियों की सभ्यता व संस्कृति काफी प्राचीन है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में अपने समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने के लिये वे जनजागरण करेंगे। देश में सूर्यवंशियों को उचित प्रतिनिधत्व दिलाने के लिये वह पीएम मोदी और गृह मंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं। 

ओमप्रकाश ने कहा कि अर्कवंशी को सूर्यवंशी भी कहा जाता है। उनके मुताबिक सूर्यवंशियों ने कई वर्षों तक दिल्ली में शासन किया है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय वंश के राजा सहल्लीय सिंह, राजा तिलोकचंद सिंह और रानी भीमा देवी का इतिहास भारत के अतीत में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 

उन्होंने कहा कि अर्कवंशी समाज आज विकास की आस लगाये हुए है, लेकिन कोई भी राजनीतिक दल उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। आज के समय में भी अर्कवंशी समाज को ना तो रोजगार उपलब्ध हो रहा है और ना ही समाज के विकास के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लगभग पांच करोड़ की आबादी वाले अर्कवंशी समाज की हिंदुस्तान में पैरोकार करने वाला कोई नहीं है। इसी के चलते हुए उन्होंने यह निश्चय किया कि वह अपने समाज को सही दिशा में बढ़ाने का प्रयास करेंगे। 
 

Published : 
  • 6 May 2018, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.