अलीगढ़: अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह के दौरान दो गुटों में झड़प, कई घायल

जिले के मदराक क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में बुधवार को अहिल्याबाई होलकर की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 31 May 2023, 8:10 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले के मदराक क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में बुधवार को अहिल्याबाई होलकर की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कहा कि दोनों समूह एक ही समुदाय के थे और गांव में बाइक रैली को लेकर उनके बीच मतभेद हो गया था।

उसने बताया कि झड़प की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस के अनुसार कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), कलानिधि नैथानी ने कहा कि हिंसा में घायल हुए लोगों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हिंसा के कारण की जांच की जा रही है और मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि स्थिति अब ‘नियंत्रण में’ है।

पुलिस ने बताया कि मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

 

Published : 
  • 31 May 2023, 8:10 PM IST

Related News

No related posts found.