अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या 18 पहुंची, 3 अधिकारी निलंबित, 5 ठेके सीज, आरोपियों पर इनाम, लगेगा गैंगस्टर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 के पार पहुंच गई है। पुलिस-प्रशासन द्वारा 5 ठेके सीज किये गये हैं। क्षेत्र में गुस्सा और गम का माहौल है। जानिये इस केस से जुड़ा ताजा अपेडट

शराबकांड में गंभीर लोगों का हालचाल पूछने अलीगढ़ जिला अस्पताल पहुंची पुलिस
शराबकांड में गंभीर लोगों का हालचाल पूछने अलीगढ़ जिला अस्पताल पहुंची पुलिस


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से हुआ मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में अब भी गम और गुस्से का माहौल है। जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 18 पहुंच चुकी है, जबकि कुछ लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में गैस बॉटलिंग प्लांट के चार ड्राइवर भी शामिल हैं। प्रशासन अब तक पांच शराब के ठेकों को सील कर चुका है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच जारी है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तेजी से धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस ने इस जहरीली शराबकांड में मौतों के मामलों में तीन थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठित की गई है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार शराब के सेवन से मौतों के मामलो में आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए के अर्न्तगत कार्यवाही की जाएगी। एडीजी ने फरार मामले के दो फरार मुख्य आरोपियों ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया।

इस मामले में सीएम के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अलीगढ़ जिले के आबकारी अधिकारी का कहना है कि घटना के बाद 5 शराब के ठेकों को सीज कर दिया गया है। जिले में शराब के करीब 500 ठेकों को 24 घंटे तक बंद रखने के आदेश दे दिए गये हैं। नकली शराब जिले में बनाई जा रही थी। सरकारी बोतलों में रिफलिंग कर ठेकों से शराब बेची जा रही थी।

बता दें कि जहरीली शराब पीने से मौत का ये बड़ा मामला अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ का है। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव के पास स्थिति ठेके से शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। जहरीली शराब पीने वालों में अब तक कुल 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ट्रक ड्राइवर और स्थनीय ग्रामीण शामिल हैं। गांव में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।










संबंधित समाचार