अलर्टः मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी, अगले तीन घंटों में निपटा लें जरूरी काम, आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले, फरेंदा में रिमझिम बारिश शुरू

महराजगंज के अलावा सिद्धार्थनगर के विभिन्न क्षेत्रों में अगले तीन घंटे आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2024, 11:43 AM IST
google-preferred

महराजगंजः दो दिनों से रात में तेज हवाएं चलने का दौर जारी है। मंगलवार को सुबह से बदली छाई रही।

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में महराजगंज, सिद्धार्थनगर के कई स्थानों पर गरज के साथ ओले गिरने की एडवायजरी जारी की है।

मौसम विभाग ने नागरिकों को मौसम के बदलते मिजाज से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि लोग खास सावधानी बरतें। 

फरेंदा में रिमझिम बारिश
फरेंदा सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम ने करवट बदल लिया।

दोपहर होते ही काले बादलों ने डेरा जमा लिया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

ज्यादा अंधेरा होने से लोगों को दिन में ही रात का अहसास हुआ। दोपहर से मौसम के रूख में बदलाव के साथ धीरे-धीरे आसमान में काले बादल छाने लगे, तेज हवा चलने लगी।

कुछ देर बाद बारिश भी होने लगी। आंधी-तूफान के साथ बारिश से लोगों को इस गर्मी से काफी राहत मिली है।

इस गर्मी के मौसम में बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। 
महराजगंज में बूंदाबांदी
महराजगंज में 11 बजकर 39 मिनट पर बूंदाबांदी शुरू हुई है। 

Published :