कैटरीना कैफ फिल्म 'सूर्यवंशी' में इस एक्टर के अपोजिट काम करती आयेंगी नजर
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में इस एक्टर के साथ काम करती नजर आयेंगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

मुंबई: बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट काम करती नजर आयेंगी।
Welcome to our COP UNIVERSE #KatrinaKaif...OUR SOORYAVANSHI GIRL#RohitShetty @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/LCarnkVpwp
यह भी पढ़ें | टिप-टिप बरसा पानी गाने पर एक बार फिर 'खिलाड़ी' इस हीरोइन से करेंगे रोमांस
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म सिंबा की सफलता के बाद अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। काफी समय से अक्षय के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी। अब इस फिल्म के लिये कैटरीना कैफ का चयन कर लिया गया है।
अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ ने सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन, दे दना दन जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मकार करण जौहर ने यह घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि बहुत स्वागत है सूर्यवंशी गर्ल का, साथ ही उन्होंने रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और अपनी तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें |
अपनी दिलकश अदा से दीवाना बनाने वाली कैटरीना के जन्मदिन पर जानें खास बातें
उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख भी अगले वर्ष की ईद रखी है। इस वर्ष जहां ईद के मौके पर कैटरीना कैफ की सलमान खान के साथ ‘भारत’ आ रही है, वहीं अगले साल सलमान खान की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ से कैटरीना टकराएंगी। (वार्ता)