भाजपा एमएलएसी से लूटपाट की वारदात, ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अकोला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) के साथ लूटपाट की कोशिश करने के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) के साथ लूटपाट की कोशिश करने के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे जब अकोला-वाशिम-बुढाना स्थानीय स्वशासन निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा एमएलसी वसंत खंडेलवाल कार से घर जा रहे थे तब उनके साथ यह वारदात हुई।

यह भी पढ़ें | Narayan Rane: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, कोर्ट से भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि जब ऑटो रिक्शा चालक ने खंडेलवाल की कार को रोका तब उनके पास नकद था। खंडेलवाल की जेवरात की दुकान है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सड़क के बीचोंबीच ऑटो रिक्शा रोक दी और इसे हटाने से मना कर दिया जिसके बाद खंडेलवाल से उसकी बहस होने लगी और उसने भाजपा नेता का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | Crime in Mumbai: बस स्टॉप पर सरेआम व्यक्ति ने पत्नी पर पेट्रोल डाल कर उसे आग दी, जाने क्या हुआ आगे

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और फिर आरोपी मोबाइल छोड़कर मौके से भाग गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341 (गलत तरीके से रोकना), 393 (लूट की कोशिश) तथा अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार