भाजपा एमएलएसी से लूटपाट की वारदात, ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

अकोला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) के साथ लूटपाट की कोशिश करने के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2023, 5:11 PM IST
google-preferred

अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) के साथ लूटपाट की कोशिश करने के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे जब अकोला-वाशिम-बुढाना स्थानीय स्वशासन निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा एमएलसी वसंत खंडेलवाल कार से घर जा रहे थे तब उनके साथ यह वारदात हुई।

उन्होंने बताया कि जब ऑटो रिक्शा चालक ने खंडेलवाल की कार को रोका तब उनके पास नकद था। खंडेलवाल की जेवरात की दुकान है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सड़क के बीचोंबीच ऑटो रिक्शा रोक दी और इसे हटाने से मना कर दिया जिसके बाद खंडेलवाल से उसकी बहस होने लगी और उसने भाजपा नेता का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और फिर आरोपी मोबाइल छोड़कर मौके से भाग गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341 (गलत तरीके से रोकना), 393 (लूट की कोशिश) तथा अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Published : 

No related posts found.