अखिलेश यादव की गाज़ीपुर-लखनऊ के बीच समाजवादी विजय रथ यात्रा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उमड़ा सपाइयों का जन सैलाब

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा से पहले आज अखिलेश यादव अपने चौथे चरण की समाजवादी विजय यात्रा पर गाज़ीपुर-लखनऊ के लिये निकले हैं। इस मौके पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपाइयों का जन सैलाब इमड़ा हुआ है। पूरी रिपोर्ट

चौथे चरण की विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव
चौथे चरण की विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा से पहले आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चौथे चरण की समाजवादी विजय यात्रा पर निकले हैं। उनकी यह रथ यात्रा गाज़ीपुर-लखनऊ के बीच हो रही है। इस विजय यात्रा के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों की भारी जन सैलाब उमड़ा हुआ है। विजय यात्रा के पहुंचने के लिये यहां अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया। वे अपने विजय रथ पर सवार होकर आगे की यात्रा कर रहे हैं। जगह-जगह फूल बरसाकर अखिलेश यादव के जयकारे लगाये जा रहे हैं।

अखिलेश यादव की इस समाजवादी विजय रथ यात्रा में ओमप्रकाश राजभर भी उनके साथ है। बता दें कि आगामी यूपी चुनाव में ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। 

 

बता दें कि अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का यह चौथा चरण पहले 16 नवंबर को गाजीपुर से आज़मगढ़ के बीच होनी थी, लेकिन इसे संशोधित कर 17 नवंबर को गाजीपुर से लखनऊ के बीच कर दिया गया। 

इससे पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा  का तीसरा चरण का कार्यक्रम पूरा किया। विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से कुशीनगर गये थे, इस दौरान 7 विधान सभा क्षेत्रों को कवर किया गया था।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय यात्रा का पहले चरण का आगाज किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इससे पहले दो बार समाजवादी विजय यात्रा निकाल चुके हैं। 










संबंधित समाचार