

लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और लगभग आधी सीटों पर चुनाव पूरा भी हो चुका है। लेकिन राजनीतिक रैलियां धुआंधार तरीके से जारी हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती और चौधरी अजित सिंह कल कन्नौज में अखिलेश यादव के मेगा रैली को संबोधित करेंगे।
लखनऊ: तीसरे चरण का मतदान कल खत्म हुआ है अब अगले चरण की तैयारी में सभी राजनीतिक दल लग गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और गठबंधन के साथी चौधरी अजित सिंह कल कन्नौज और उन्नाव में मेगा रैली को संबोधित करेंगे।
गठबंधन नेता अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह रैली को दोपहर एक बजे डीएन इंटर कॉलेज, तिर्वा के छात्रावास मैदान में संबोधित करेंगे। वहीं कन्नौज के मेला मैदान में लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के पक्ष में एक जबरदस्त रैली करेंगे।
लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर से बदला उम्मीदवार, रामचरित्र निषाद को दिया टिकट
इसके बाद अखिलेश यादव दोपहर 03.50 बजे उन्नाव के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में लोकसभा प्रत्याशी श्री अरूण शंकर शुक्ला के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
No related posts found.