आजमगढ़ में अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव पर बहस न हो, इसलिये कश्मीर फाइल्स लाई गई, फिल्म का मुनाफा कश्मीरी विस्थापितों पर हो खर्च

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का यूथ बदलाव के लिये वोट डाल रहा था। उन्होंने कहा भाजपा सरकार बनने से युवाओं में निराशा का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई सवालों का जबाब दिया। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों पर बात न हो, इसलिये कश्मीर फाइल्स फिल्म लाई गई है। उन्होंने कहा कि पिल्म के मुनाफे का पैसा कश्मीर विस्थापितों को सैटल करने पर खर्च किया जाना चाहिये।

उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के युवा बदलाव चाहते थे। वे रोजगार चाहते थे। उन्होंने परिवर्तन के लिये वोट डाला लेकिन राज्य में फिर से भाजपा सरकार के आने से युवा बेहद निराश है। भाजपा को चाहिये वे अपने संकल्प पत्र पर काम करे। 

एक सवाल के जबाव में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की हार नहीं हुई है। सपा की सीटें और वोट शेयर बढ़ा है। राज्य की जनात ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया। हालांकि सरकार नहीं बन पाई। समाजवादी पार्टी के लोग ये समझ गये हैं कि वोट कैसे बढ़ाया जायेगा और भाजपा की सीटें कैसे कम की जा सकती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि  भाजपा अब झूठ बोलना बंद करे।  यूपी चुनाव पर बहस न हो इसलिये कश्मीर फाइल्स फिल्म लाई गई। भाजपा के लोग फिल्म को खूब प्रचारित कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी चाहती है कि कश्मीर फाइल्स फिल्म के मुनाफे का पैसा कश्मीरी विस्थापितों को सैटल कराने पर खर्च किये जाएं। सरकार भी टैक्स के रूप में मिले पैसों को विस्थापित कश्मीरी पंडितों और लोगों को दोबारा सैटल करने पर खर्च करे। 










संबंधित समाचार