गेट फांदकर अखिलेश यादव घुसे अंदर और किया जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अखिलेश के तेवरों से हिली योगी सरकार

डीएन ब्यूरो

बुधवार की सुबह लखनऊ में राजनीति गरमा गयी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को JPNIC में नहीं घुसने देने के योगी सरकार के सारे हथकंडे फेल हो गये। गेट फांदकर अखिलेश अंदर घुस गये और जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया। इसके बाद समूचे यूपी की राजनीति में सपाइयों के नये तेवर देखने को मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



लखनऊ: पिछले कई दिनों समूची योगी सरकार सिर्फ इस कवायद में जुटी रही कि सुरक्षा कारणों की आड़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समाजवादी चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर किसी भी तरह से राजधानी स्थित JPNIC के अंदर नहीं जाने दिया जाये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके लिए योगी सरकार के अफसरों ने पहले तो इसकी अनुमति नहीं दी फिर रोकने के लिए मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। 

जब अफसरों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने बाकायदे मेन गेट पर लोहे की बड़ी-बड़ी टीन शेडें डाल दीं ताकि किसी भी तरह से कोई अंदर न घुस सके। यही नहीं भारी पुलिस फोर्स मेन गेट पर झोंक दी। इतना ही नहीं अंदर जेपी की प्रतिमा को चारों तरफ से पन्नी लगाकर ढ़ंक दिया। 

जेपी की प्रतिमा पर अखिलेश ने किया माल्यार्पण

इन सबके बीच अखिलेश यादव सपा के क्रांति रथ (बस पर बना समाजवादी रथ) से मेन गेट पर पहुंचे और फिर देखते ही देखते वे रथ से नीचे उतरे और लोहे के गेट के उपर चढ़कर अंदर घुस गये। 

काली पन्नी लगाकर ढ़का गया जेपी की प्रतिमा को

बाहर भारी संख्या में सपा समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।

अंदर पहुंचते ही अखिलेश ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाये। अखिलेश के इन तेवरों को देख योगी सरकार के अफसरों के माथे पर पसीने टपकने लगे और उनकी सारी रणनीति फेल हो गयी।










संबंधित समाचार