अखिलेश यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया लैपटाॅप

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वायदे के अनुरुप हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किया है। पूरी खबर..

छात्र-छात्राओं के साथ अखिलेश यादव
छात्र-छात्राओं के साथ अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी है। अखिलेश यादव ने दसवीं के आस्था त्रिपाठी, सगीर, श्रेया भगत, उमराह निशांत, गरिमा गोयल और बारहवीं के दिविशा शुक्ला, राधिका चन्द्रा, समन वाहिद, साक्षी, प्रद्युम्न और शिवराम कुमार संगल को हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिये लैपटाॅप से सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि नौजवानों की सोच हमेशा सकारात्मक होनी चाहिए।   

 

लैपटॉप पाने के बाद प्रसन्न छात्रा

 

उन्होंने अभिभावकों से समाजवादी सरकार के कामों के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि जब इन बच्चों के रिजल्ट आये थे तभी उन्होंने ऐलान किया था कि वे टॉपर बच्चों का हौसला बढ़ायेंगे।

 

लैपटाप के साथ बच्चे

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की पीढ़ी मल्टी टास्किंग है। उन्होंने भविष्य में उनके लक्ष्य के बारे में जानना चाहा। बच्चों ने कहा कि वे आईएएस, प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, बनना चाहते हैं। 

 

पूर्व सीएम के साथ मेधावी बच्चे

 

अभिभावकों ने कहा कि नयी पीढ़ी का नेतृत्व ऐसे नेता के हाथ में होना चाहिये जो उनके बारे में चिंतित हो और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी और समाधान की योजना समझते हों। 










संबंधित समाचार