Mainpuri By Poll: अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में किया व्यापक जनसंपर्क, एक-एक वोट डिंपल को देने की अपील

डीएन संवाददाता

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में किया व्यापक जनसंपर्क
अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में किया व्यापक जनसंपर्क


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये प्रचार अभियान दिनों-दिन जोर पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी प्रत्याशी और अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिये व्यापक जनसंपर्क में जुटे हुए है। अखिलेश यादव घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं और एक-एक वोट डिंपल को देने की अपील कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें | देखिये..पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने क्या-क्या कहा..

अखिलेश यादव शनिवार को भोगांव विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया और लोगों को संबोधित भी किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भाजपा पर भी हमले बोले और लोगों से डिंपल को वोट देकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को अपनी सच्ची श्रद्धांजिल देने की अपील की।

यहां कई मौकों पर लोगों ने अखिलेश यादव का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया और अखिलेश-डिंपल समेत सपा के पक्ष में जोरदार नारेबाजी भी की।  
अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव और डिंपल यादव भी घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये डिंपल यादव के समर्थन में अखिलेश यादव की जनसभा, कहा- ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी सपा

शिवपाल यादव शनिवार को थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राहीन में अपने समर्थकों के बीच में डोर टू डोर वोट मांगने पहुंचे। वह अपनी बहू डिंपल यादव के लिए क्षेत्र में वोट मांग रहे है और इस चुनाव को प्रतिष्ठा की लड़ाई बता रहे हैं। इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने अपने शिष्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर भी हमला बोला।










संबंधित समाचार