हरदोई: अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला करारा हमला..कहा-बीजेपी वोटों के लिए लोगों को भड़काती है
उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर करारा हमला बोला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है अखिलेश यादव ने..
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर करारा हमला बोला। पढ़ें क्या-क्या कहा है अखिलेश यादव ने...
अखिलेश यादव के संबोधन की खास बातें
1. भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले हम बँटने वाले नहीं हैं
2. ये हमारे 3 दलों के गठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं। न जाने 38 दल मिलकर क्या कर रहे हैं?
3. भाजपा ने सिर्फ सपने दिखाए, अच्छे दिन अब तक नहीं आए
यह भी पढ़ें |
बाँदा में अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार से सिर्फ जनता ही नहीं, जानवर भी परेशान हैं
4. पुलिसवालों को सम्मान देने का काम अगर किसी ने किया है तो समाजवादियों ने
5. भाजपा वाले कसम खा कर गए थे, पर अब तक गंगा मैया साफ़ नहीं हुई
6. जब तक कन्नौज की काली नदी साफ़ नहीं होगी, गंगा मैया साफ नहीं हो सकती
7. ये सरकार किसी काम की नहीं, एक काम नहीं किया इस सरकार ने
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की गुटबाजी आयी चौराहे पर: हरदोई में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बयान को लेकर सपा ने बोला तीखा हमला
8. देश के प्रधानमंत्री अगर एक बार एक्सप्रेसवे पर चल लेंगे तो वो भी खुश होकर हमें अपना वोट दे देंगे
9. भाजपा सरकार में एक हज़ार से अधिक शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली
10. भाजपा सरकार में चालीस हज़ार से ज़्यादा किसानों ने आत्महत्या की है मगर सरकार आंकड़े नहीं दे पा रही है
11. भाजपा वोटों के लिए लोगों को भड़काती है
12. हमारी बनायी हुई सड़क पे चलते समय भाजपा वाले भी हमारी तारीफ़ करते हैं