Akasa Air: अकासा एयर के बेड़े में 20वां विमान शामिल, अंतरराष्ट्रीय परिचालन को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

अकासा एयर के बेड़े में 20वां विमान शामिल हो गया है और इसके साथ ही एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के योग्य हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

 

मुंबई: अकासा एयर के बेड़े में 20वां विमान शामिल हो गया है और इसके साथ ही एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने के योग्य हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विमानन कंपनी सात अगस्त को अपने परिचालन का एक साल पूरा करेगी। अकासा अपने बेड़े में बोइंग 737-8-200 संस्करण शामिल करने वाली एशिया की पहली एयरलाइन कंपनी हो गई है।

भारतीय नियमों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए एयरलाइन कंपनी के बेड़े में कम से कम 20 विमान होने चाहिए।

कंपनी ने चार महीने बाद अपने बेड़े में एक विमान जोड़ा है।

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय दुबे ने कहा, “सिर्फ 12 महीनों में शून्य से 20 विमान सिर्फ कंपनी का रिकॉर्ड नहीं बल्कि वह है जो देश की क्षमता बताता है।”

कंपनी ने बयान में कहा कि बोइंग 737-8-200 विमान को विनिर्माण कंपनी की अमेरिका में सिएटल स्थिति इकाई पर 28 जुलाई को हस्तांतरित किया गया और यह मंगलवार सुबह 9.31 बजे बेंगलुरु पहुंचा।

अकासा ने कंपनी शुरू होने से पहले 2021 में 72 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें 23 विमान 737-8एस, 53 उच्च क्षमता वाले 737-8-200 विमान हैं।

कंपनी ने इसी साल जून में घोषणा की थी कि वह चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी।

अकासा फिलहाल 16 शहरों के बीच साप्ताह में 900 उड़ानें संचालित करती है।

No related posts found.