Bollywood: जानिये कब रिलीज होगी अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2022, 12:50 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी। अजय देवगन,सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म इसी साल दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर 'थैंक गॉड' की रिलीज की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो गई है। 'थैंक गॉड' का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।

यह फिल्म दीवाली वीकेंड यानी 21 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में नोरा फतेही यूट्यूब सेंसेशन योहानी के सुपरहिट गाने 'माणिके मागे हिते' के हिंदी वर्जन पर परफॉर्म करती दिखाई देंगी। (वार्ता) 

No related posts found.