Site icon Hindi Dynamite News

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड नहीं बल्कि इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय

अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आप हम आपको बताने जा रहे हैं ऐश्वर्या राय से जुड़ी वो बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड नहीं बल्कि इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय

मुंबईः ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर, 1973 को मैंगलोर में हुआ था। ऐश्वर्या पढ़ाई में बहुत तेज थीं। भले ही आज बॉलीवुड में वो एक जाना-पहचाना चेहरा है, पर शायद कम लोग जानके हैं की वो बॉलीवुड में करियर नहीं बनाना चाहती थी।

ऐश्वर्या पढ़ाई में बहुत तेज थीं। उन्होंने एचएससी एग्जाम्स में 90 परसेंट मार्क्स हासिल किए थे। ऐश्वर्या राय पहले जूलॉजी में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती थीं। इसके बाद उन्होंने आर्किटेक्चर बनने की सोची, जिसके लिए रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर से ट्रेनिंग भी ली। मगर शायद उनकी किस्मत में बॉलीवुड में आना ही लिखा था।
 

ऐश्वर्या राय (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या राय साल 1994 में वे मिस वर्ल्ड बनीं थी। जिसके बाद से उनका फिल्मी करियर शुरू हो गया। उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 1997 में और प्यार हो गया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म के हीरो बॉबी देओल थे,फिल्म से ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे तो खूब हुए लेकिन फिल्म कामयाब नहीं हो पाई।

Exit mobile version