

एयर इंडिया ने शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है।
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है। पिछले महीने एयर इंडिया की एक अधिकारी पर हमला करने के बाद विमानन कंपनी ने गायकवाड़ की कई बुकिंग रद्द कर दी थी।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा विमानन कंपनी को पत्र लिखे जाने के बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है। इसके एक दिन पहले गायकवाड़ ने 23 मार्च की घटना के लिए खेद जताया था।
सूत्रों ने कहा कि सांसद द्वारा यह आश्वासन दिए जाने के बाद कि इस तरह की घटनाएं फिर नहीं होंगी, मंत्रालय ने प्रबिबंध हटाने का निर्णय लिया। (आईएएनएस)
No related posts found.