Corona-19 Travel News: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूके और भारत के बीच एयर इंडिया की उड़ानें रद्द
कोरोना की दूसरी कहर के कारण देश की हालात और ज्यादा खतरनाक हो गई है। इस बीच एयर इंडिया ने भी अपने शिड्यूल में बदलाव कर दिया है और यूके से आने वाली और यूके जाने वाली फ्लाइट कैंसल कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ा है। भारत में कोरोना का नए मामले लगातार रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इस बीच अब कई फ्लाइटों ने भी अपने शेड्यूल में बदलाव जारी किए हैं।
एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि 24 से 30 अप्रैल के बीच यूके जाने वाली और यूके से भारत आने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि यूके में कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर 24 से 30 अप्रैल के बीच यूके जाने वाली और यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को उड़ान की रिशिड्यूलिंग या रिफंड की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 News in India: देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड, दूसरी लहर से हालात बेकाबू, जानें इस समय का ताजा आंकड़ा
(2/2)Between 24th to 30th April '21 we are in a process to schedule once a week flight to UK from Delhi & Mumbai. Information regarding the same will also be updated on our Website and Social Media Channels .
— Air India (@airindiain) April 21, 2021
बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित के 2.94 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 2,020 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 News in Uttar Pradesh: कोरोना पीड़ित कर्मचारियों को यूपी सरकार की ओर से बड़ी राहत, जारी हुआ नोटिफिकेशन
#UPDATE | Between 24th to 30th April 2021 we are in the process to schedule once a week flight to UK from Delhi & Mumbai. Information regarding the same will also be updated on our website and social media channels: @airindiain pic.twitter.com/ACy3ggJq8f
— Dynamite News (@DynamiteNews_) April 21, 2021
यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है। पहली बार देश में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है।