Air India : नेवार्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान में गड़बड़ी, स्टॉकहोम में उतारा गया

अमेरिका के नेवार्क से 290 से अधिक यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान के एक इंजन से तेल रिसने के बाद उसे आपात स्थिति में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में उतार लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 February 2023, 1:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  अमेरिका के नेवार्क से 290 से अधिक यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान के एक इंजन से तेल रिसने के बाद उसे आपात स्थिति में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में उतार लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300 ईआर विमान के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था।

अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया। बाद में विमान को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया।

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में आठ शिशुओं समेत कुल 292 यात्री सवार थे। विमान में चालक दल समेत करीब 300 लोग सवार थे

अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या दो से तेल रिसाव देखा गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है।

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया।

सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था।

Published : 
  • 22 February 2023, 1:18 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement