वायुसेना प्रमुख ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

भारतीय वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी
भारतीय वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी


कोलंबो: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

एयर चीफ मार्शल चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे थे। वह एयर मार्शल एस. के. पथिराना के आमंत्रण पर यहां आए हैं।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका की यात्रा के तहत सीएसए एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने राष्ट्रपति, रक्षा राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और श्रीलंकाई वायुसेना और नौसेना के कमांडरों से भी मुलाकात की।’’

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘एयर चीफ मार्शल चौधरी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की तथा रक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की।’’

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुणवर्धने से भी मुलाकात की। गुणवर्धने ने भारतीय वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया।

उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री प्रेमिता बंडारा तेनाकून और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाहकार सागला रत्नायका से भी मुलाकात की।










संबंधित समाचार