यूपी में बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक और महोबा के जिला कृषि अधिकारी सस्पेंड, जानिये क्यों लिया गया ये सख्त एक्शन
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक और महोबा के जिला कृषि अधिकारी बीपी सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्यों लिया गया एक्शन
लखनऊ: यूपी में महोबा के कृषि अधिकारी बीपी सिंह और बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक डिपिन कुमार के खिलाफ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बड़ा एक्शन लिया है। बीपी सिंह और डिपिन कुमार को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीपी सिंह के वसूली वाले आडियो के मामले में यह कार्रवाई की है। बीपी सिंह का वसूली वाला यह आडियो खूब वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने कृषि अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
कृषि मंत्री ने लखनऊ के राजभवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि डिपिन कुमार ने मथुरा में अपनी तैनाती के दौरान उद्यान विभाग में कर्मचारियों के विनियमितीकरण में गड़बड़ी की थी। जांच में यह बात साबित हो गई है।
कृषि मंत्री ने कहा कि महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। उन्हें भी निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: नाबार्ड के कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान