कार्गो कन्वर्जन लाइन के लिए बोइंग ने किया इस कंपनी के साथ करार
विमान विनिर्माता बोइंग और जीएमआर एयरो टेक्निक ने हैदराबाद में एक नई मालवाहक रूपांतरण लाइन स्थापित करने के लिए करार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: विमान विनिर्माता बोइंग और जीएमआर एयरो टेक्निक ने हैदराबाद में एक नई मालवाहक रूपांतरण लाइन स्थापित करने के लिए करार किया है।
शुक्रवार को एक बयान में कहा गया है कि जीएमआर एयरो टेक्निक भारत में पहला बोइंग आपूर्तिकर्ता है, जिसके पास घरेलू और विदेशी दोनों विमानों के भविष्य के रूपांतरण का समर्थन करने की क्षमता होगी।
यह भी पढ़ें |
हल्दिया से गुवाहाटी जायेगा कन्टेनर कार्गो
बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि आने वाले वक्त में कार्गो बाजार तेजी से बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, ''जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ हमारा सहयोग न केवल आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करता है, बल्कि इससे कार्गो क्षेत्र को बढ़ावा भी मिलेगा।''
यह भी पढ़ें |
SpiceJet: स्पाइसजेट ने दीर्घकालिक कारोबार के लिए बनाई ये अलग इकाई, जानिये पूरी योजना