Uttar Pradesh: ताजमहल में बम ब्लास्ट की धमकी, मचा हड़कंप, CISF-Police ने खाली कराया ताज परिसर

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखने और ब्लास्ट करने की धमकी भरी कॉल मिलने के बाद पर्यटकों से गुलजार ताज परिसर को खाली करा लिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2021, 11:30 AM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखने और ब्लास्ट करने की धमकी भरी कॉल मिलने के बाद पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पर्यटकों से गुलजार ताज परिसर को खाली करा लिया गया है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्टों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने माना है कि ताजमहल में बम रखे जाने की खबर झूठी निकली है। बम रखने की कॉल आते ही सीआईएसएफ और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर ताजमहल से सभी पर्यटकों को परिसर से बाहर भेज दिया है। 

यूपी और आगरा पुलिस का कहना है कि 4 मार्च की सुबह मोबाइल नंबर- 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा गया है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये द्वारा पूरी टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस की तलाशी जारी है।

ताजमहल में बम रखे होने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी ताजमहल पहुंच गए। ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए और सुरक्षा के मद्देनजर वहां मौजूद पर्यटकों को बाहर भेज दिया गया है। इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिस ने बम रखे होने की इस सूचना को फिलहाल गलत और भ्रामक पाया है लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा संबंधी सभी उपाय किये जा रहे हैं।
 

No related posts found.