Agra: बस के पलट जाने से सात यात्री हुए घायल

आगरा के डौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस पलट के पलट जाने से सात यात्री घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 9:13 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा के डौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस पलट के पलट जाने से सात यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी निरीक्षक (डौकी) अशोक कुमार ने बताया कि आज सुबह लगभग पांच बजे डौकी क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी एवं फिर पलट गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस और राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और सात घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर भाग गया।

यात्रियों का कहना है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार यह स्लीपर बस थी एवं दिल्ली से लखनऊ जा रही थी । उसमें 45 यात्री सवार थे।

कुमार ने बताया कि घायल यात्रियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और फिर पुलिस ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया।

उन्होंने बताया कि हाईवे पर पलटी इस बस को क्रेन से हटाया गया और अवरूद्ध यातायात को चालू कराया गया ।

No related posts found.