Site icon Hindi Dynamite News

Agra: करणी सेना का ‘एक झंडा-एक डंडा’ तो पुलिस के 1000 डंडे और 1200 हेलमेट, ऐसी है राणा सांगा जयंती की तैयारियां

राणा सांगा जयंती पर करणी सेना के कार्यक्रम के तहत पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agra: करणी सेना का ‘एक झंडा-एक डंडा’ तो पुलिस के 1000 डंडे और 1200 हेलमेट, ऐसी है राणा सांगा जयंती की तैयारियां

आगरा: राणा सांगा जयंती के मौके पर आगरा में करणी सेना ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। कल यानि 12 अप्रैल को आगरा के घड़ी रामी में होने वाले कार्यक्रम में 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। करणी सेना ने सबको 'एक झंडा-एक डंडा' लाने को कहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक मोड में आ गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायज़ा लिया।  

पुलिस ने कसी कमर

पुलिस ने अपनी कमर कसते हुए 1000 नए डंडे मंगवाए गए हैं। साथ ही 1200 हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर भी पुलिस ने मंगवाए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने दंगा रिहर्सल भी किया है कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।

यह कार्यक्रम सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। 12 अप्रैल को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। मंच पर सिर्फ राणा सांगा की प्रतिमा होगी और इसमें करणी योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा।

Exit mobile version