Corona in UP: कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पाट बनी आगरा जेल, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। कोरोना की चपेट में आगरा के भी कैदी आ चुके हैं। आगरा जेल अब कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बन गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 13 May 2020, 5:29 PM IST
google-preferred

आगराः आगरा जेल में बीते 9 मई को कोरोना संक्रमण से एक कैदी की मौत हो गई थी। जबकि आज 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के कारण अब तक 25 लोगों आगरा में मौत भी हो चुकी है। जबकि अब तक 777 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आईएएस अफसरों के वेतन में कटौती न होने पर उठाये सवाल, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उठाई मांग

झांसी निवासी वीरेंद्र नामक कैदी को हाई ब्लड प्रेशर और फेफड़े की बीमारी के कारण 6 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हुई कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया और 9 मई को उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या 

हत्या मामले में कैदी वीरेंद्र दिसंबर 2019 में आगरा जेल लाया गया था। वीरेंद्र के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद 14 कैदियों समेत 13 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें 10 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट आने पर 100 कैदियों को क्वारेंटाइन किया गया है।

Published : 
  • 13 May 2020, 5:29 PM IST

Related News

No related posts found.