आगरा: पर्यटक की पिटाई के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल देखने आए एक पर्यटक से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Updated : 18 July 2023, 9:06 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल देखने आए एक पर्यटक से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी आठ युवकों की रविवार शाम को गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर एक पर्यटक से कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी थी। उसने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वायरल तस्वीरों पर पुलिस ने संज्ञान लिया।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से ताजमहल देखने आए युवक की कार बसई चौकी क्षेत्र में आरोपी युवकों की गाड़ी से छू गई थी जिससे नाराज होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के पहचान के लिए तीन टीम गठित की। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को आरोपी पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

राय ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान करभना ताजगंज निवासी दीपक, करभना गांव निवासी सुनील कुमार, ब्रजेश कुमार, करण और सौरभ के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

Published : 
  • 18 July 2023, 9:06 PM IST

Related News

No related posts found.