Uttar Pradesh: आगरा के अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर और उसके पुत्र-पुत्री की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आगरा के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक अस्पताल में बुधवार को तड़के आग लग गई, जिसमें अस्पताल संचालक डॉ. राजन, उनकी बेटी व 14 साल के बेटे ऋषि की मौत हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अस्पताल में आग लगी
अस्पताल में आग लगी


आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक अस्पताल में बुधवार को तड़के आग लग गई, जिसमें अस्पताल संचालक डॉ. राजन, उनकी बेटी व 14 साल के बेटे ऋषि की मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें: देवरिया में बीच मेले में घुसा बेकाबू ट्रक, 2 बच्चों की कुचलने से मौत, 1 घायल

पुलिस के अनुसार इस हादसे में घायल हुए उनकी पत्नी और दूसरे बेटे की हालत गंभीर है। अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजाें को गंभीर हालत में बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में भेजा गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराई कार, 3 की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुयी जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार