आगरा: राजमार्ग पर कार चालक की दबंगई.. ट्रक ड्राइवर पिटता रहा और तमाशबीन बनी रही पुलिस

आगरा से कानपुर जाने वाले राजमार्ग पर एक लग्जरी कार चालक की हैरान कर देना वाली दबंगई सामने आयी है। कार चालक ने राजमार्ग पर एक ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर डाली। हैरत करना वाली बात यह रही कि एस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2018, 2:30 PM IST
google-preferred

आगरा: ताजनगरी से कानपुर जाने वाले राजमार्ग पर स्थित रामबाग ब्रिज के पास एक लग्जरी कार सवार ने बेल्ट में लगी पिस्टल का खौफ दिखाकर ट्रक चालक की सरेराह जमकर पिटाई कर डाली। हैरत करने वाली बात यह है कि वहां मौके पर मौजूद पुलिस तामशबीन बनी रही। इस दौरान पूरे राजमार्ग पर जाम लग गया लेकिन कोई भी ट्रक ड्राइवर के बचाव में आगे नहीं आया। पीड़ित ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

 

 

यह घटना तब हुई जब रामबाग ब्रिज से सटे हुए वाटर वर्क्स ब्रिज पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान एक ट्रक से लग्जरी कार पर जरा सी खरोच आ गयी, जिससे कार ड्राइवर आग बबूला हो उठा। कार ड्राइवर ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से  नीचे उतारा और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। दबंग कार ड्राइवर की बेल्ट पर पिस्टल लगी हुई थी, जिसका वह ट्रक चालक को खूब खौफ दिखा रहा था, जिस कारण ट्रक चालक भी चुपचाप पिटाई सहता रहा। ट्रक ड्राइवर ने जब कार चालक से माफी मांगी तो तभी वह दबंग के चुंगल से बच पाया।

इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने कार चालक के पैर छूकर कई बार माफी मांगने की कोशिश भी की लेकिन दबंग कार चालक का दिल नहीं पसीजा। हैरत करने वाली बात यह रही कि वहां मौजूद पुलिस इस सारे वाकये को मूकदर्शक बनकर देखती रही। 

Published :