Covid-19 in UP: योगी सरकार के दावे फेल, आगरा में ऑक्सिजन की कमी से 8 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में भी उन राज्यों में शामिल है, जो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहा है। सीएम योगी भले कोरोना प्रबंधन को लेकर ही बड़े-बड़े दावे कर रहे हों लेकिन सामने आते मामले उनके दावों को फेल कर रहे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच भले ही सीएम योगी और उनकी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है। सीएम योगी दावे कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच ऑक्सिजन और दवाइयों जैसील किल्लत नहीं है लेकिन ताज नगरी आगरा से आई एक दुखद खबर ने सीएम योगी के इन दावों की पोल खोलकर रख दी है। यहां ऑक्सिजन की कमी के कारण 8 लोगों की मौत हो गई।
कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे यूपी के आगरा के पारस अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण 8 मरीजों अकाल मौत का मामला सामने आया है। अस्पताल में काम करने वाली तनु चतुर्वेदी का कहना है कि हॉस्पिटल में सात से आठ लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है। दूसरी तरफ आगरा के ही कुछ अस्पतालों ने ऑक्सिजन की शार्टेज औऱ मरीजों को खुद ऑक्सिजन की व्यवस्था करने के नोटिस हॉस्पिटल में चस्पा किये हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: यूपी सरकार के दावे बेदम, ऑक्सीजन की कमी से मुरादाबाद में 6 लोगों की मौत
बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सिजन की कमी की जानकारी प्रशासन को पहले ही दे दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी ऑक्सिजन की व्यवस्था नहीं हो सकी और कुछ मरीजों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in Gorakhpur: गोरखपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये DM ऑफिस के बाहर लंबी कतारें
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु सिंह ने भी माना कि पिछले 24 घंटों में ऑक्सिजन किल्लत हुई थी लेकिन व्यवस्था जल्दी ठीक हो जाएगी। प्रभु सिंह के मुताबिक मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है, इसलिए ऑक्सीजन की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन जल्दी ही सप्लाई पहुंच जाएगी।
हालांकि बाद में जिलाधाकारी ने एक अन्य बयान में कहा कि आगरा में ऐसे 13-14 अस्पताल हैं, जिनके पास खुद के ऑक्सिजन टैंक हैं। उनके टैंक रिफिल कर हो चुके है। सिंकदरा में सिलेंडर रिफिलिंग यूनिट की क्षमता लगभग 800 के आसपास है। फिलहाल ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं है।